हिमाचल प्रदेश। टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद-टी47 में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को सरकारी नौकरी के लिए कवायद शुरू हो गई है। बसाल में जनमंच के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने निषाद को सम्मानित करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्हें सरकारी नौकरी देने के लिए आग्रह करेंगे। वहीं सरकारी नौकरी को निषाद ने खुद और परिवार की जरूरत बताया है। निषाद ने कहा कि वह बेरोजगार हैं। बसाल में हुए जनमंच कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने निषाद को हिमाचल टोपी व शॉल पहनाकर 51 हजार का चेक दिया। मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि निषाद ने पूरे विश्व में जिला ऊना का ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की एक पीढ़ी निषाद से खेलों के प्रति प्रेरित होगी। निषाद ने मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद किया और कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इसके लिए उन्हें परिवार और गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिला। अमर उजाला से बातचीत में निषाद ने कहा कि वह बेरोजगार हैं और उन्हें नौकरी की जरूरत है, ताकि परिवार का पालन-पोषण किया जा सके। उन्होंने कहा कि वह आने वाली चैंपियनशिप के लिए भी तैयारी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 2024 के पैरालंपिक में गोल्ड मंडल पर रहेगा।