गुजरात। गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण करने के एक दिन बाद भी नए मंत्रिमंडल का खाका स्पष्ट नहीं होने से प्रदेश के भाजपा नेताओं में बेचैनी शुरू हो गई है। दावेदारों ने अपना नाम पक्का कराने के लिए प्रदेश नेतृत्व के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि एक भाजपा नेता ने मंगलवार को दावा किया कि नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण अगले दो दिन में हो जाएगा। विजय रूपाणी के शनिवार को इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र पटेल (59) ने सोमवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। लेकिन उनके साथ किसी भी मंत्री को शपथ ग्रहण नहीं कराई गई थी। प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने मंगलवार को कहा, नए मंत्रियों के नाम पर मंथन जारी है और शपथ ग्रहण समारोह बुधवार या बृहस्पतिवार को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के हिसाब से मंत्रियों के नाम तभी घोषित होंगे, जब वे शपथ ग्रहण करेंगे। उधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि खुद को मंत्री पद के लायक मानने वाले लोगों ने अपना दावा पुख्ता करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। ऐसे कई दावेदारों ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल से मुलाकात की है। सूत्रों ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार रात को दिल्ली लौटने से पहले भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल के साथ बैठक की थी, जिसमें नई कैबिनेट के गठन पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व सभी वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने का प्रयास करेगा।