जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित 7186 पीड़ितों को वर्ष 2021-22 में 8.91 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता सीधे बैंकों को भेजी जाएगी। आधार से लिंक खाताधारकों को ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। यह फैसला मंगलवार को आतंकवाद प्रभावितों, विधवाओं, अनाथों, दिव्यांगों तथा वृद्धों के पुनर्वास संबंधी कार्यकारी परिषद की मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया। बैठक में तय किया गया कि 683 अनाथों को 61.47 लाख रुपये की छात्रवृद्धि दी जाएगी। इसके साथ ही 6982 दिव्यांग लाभार्थियों को 8.43 करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 1267 मोटर आधारित तिपहिया वाहन भी दिए जाएंगे। दिव्यांगों के मामले में चार महीने में सर्वे पूरा कर उन्हें आवश्यक उपरकणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में वित्त, गृह, समाज कल्याण व उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव तथा केंद्र सरकार व सांप्रदायिक सौहार्द राष्ट्रीय फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद थे।