कल से ग्रे लाइन पर नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच दौड़ने लगेगी मेट्रो

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच शनिवार से मेट्रो दौड़ने लगेगी। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यमंत्री कौशल किशोर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सेक्शन पर मेट्रो सेवाओं का उदघाटन करेंगे। लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों को शाम पांच बजे से इस हिस्से में सफर का मौका मिलेगा। इससे नजफगढ़ के आसपास के गांवों और कॉलोनियों से दिल्ली के किसी भी हिस्से में पहुंचना आसान हो जाएगा। फिलहाल ग्रे लाइन पर द्वारका-नजफगढ़ के बीच करीब 4.2 किलोमीटर में मेट्रो की सुविधा है। करीब एक किलोमीटर तक मेट्रो के विस्तार से लोगों को ग्रे लाइन पर अधिक दूरी के लिए मेट्रो की सुविधा मिलेगी। अब तक ग्रे लाइन पर यात्रियों को नजफगढ़ तक ही मेट्रो की सुविधा होने की वजह से आवागमन के लिए परिवहन के दूसरे विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था। शनिवार से नजफगढ़ के आगे भी मेट्रो की सुविधा मिलने से यात्रियों के आवागमन में मुश्किलें कम होंगी। अब कम समय में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा होगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मौजूदगी में 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से मेट्रो सेवाओं के उद्घाटन के बाद शाम पांच बजे से यात्रियों को भी मेट्रो में सफर की इजाजत होगी। ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो के पहुंचने से कैर, मितराऊ, खैरा, खेड़ा डाबर, खेड़ा जाफरपुर कलां, झाड़ौदा कला, सुरखपुर, मितराऊं गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा गोपाल नगर, गोपाल नगर एक्सटेंशन, लोकेश पार्क, शिव एन्क्लेव, हीरा पार्क, नजफगढ़ पार्क, निर्मल विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कॉलोनी, एकता विहार, कृष्णा विहार, श्री कृष्ण कॉलोनी, आराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, बाबा हरिदास कॉलोनी, सैनिक एन्क्लेव, नवीन पैलेस, सूर्य कुंज, सरस्वती कुंज सहित दूसरी कॉलोनियों के लोगों को भी आवागमन में सुविधा बढ़ जाएगी। मेट्रो स्टेशन के पास गांव होने की वजह से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को भी ग्रामीण परिवेश के मुताबिक सौंदर्यीकृत किया गया है। इससे लोगों को सफर में भी गांवों से नजदीकी का अहसास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *