मुंबई। मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक बुजुर्ग चिकित्सक से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के प्रयास के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये स्वयं को नक्सली बताकर चिकित्सक से पैसे ऐंठना चाह रहे थे। पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने खुलासा किया है कि इन तीनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जबरन वसूली की योजना बनाई थी। एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव (ईस्ट) के पांडुरंग वडी इलाके में क्लिनिक चलाने वाले 76 वर्षीय चिकित्सक को बुधवार को एक पत्र मिला था। इसमें एक नक्सली संगठन का नाम लिखकर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गई थी और पैसा नहीं देने पर चिकित्सक और उनके बेटे की हत्या की धमकी भी दी थी। इस बाबत वनराई पुलिस थाने में वसूली का मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवड़े ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगा लिया गया। आरोपियों की पहचान भाईसाखी बिस्वास (21), मोध हयात शाहा (45) और विक्रांत कीरत (50) के रूप में हुई है।