नई दिल्ली। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आने दिनों में त्योहारों को देखते हुए लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने लापरवाही बरतने पर तीसरी लहर के आने की आशंका भी जताई है। विशेषज्ञों ने त्योहारों में भीड़ से बचने को लेकर सख्त कदम उठाए जाने का सुझाव दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों मे कोरोना की स्थितियों की समीक्षा की। सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जरूरी दवाओं का स्टॉक करने की सलाह दी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की। गौबा ने राज्यों से कहा कि किसी तरह की लापरवाही को कोई गुंजाइश नहीं है। कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए राज्य सरकार को अस्पतालों में मानव संसाधन को बढ़ाना चाहिए। गौबा ने राज्यों से त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त कदमों को उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दुनिया के उन देशों का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने कोरोना की कई लहरों का सामना किया है। राजीव गौबा ने देश के कुछ हिस्सों में उच्च संक्रमण दर पर भी चिंता जताई। उन्होंने राज्य सरकारों को सलाह दी कि वे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करें और जरूरी दवाओं का स्टॉक करें।