ओप्पो का बजट स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। ओप्पो इंडिया ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन OPPO A16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। OPPO A16 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ आई केयर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है। बड़ी डिस्प्ले के अलावा ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। ऐसे में फोन में कुल चार कैमरे हैं। OPPO A16 की कीमत और उपलब्धता: OPPO A16 की बिक्री आज यानी 20 सितंबर से अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। OPPO A16 को क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा जिसकी कीमत 13,990 रुपये है। Oppo A16 की स्पेसिफिकेशन: ओप्पो के इस फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ आई केयर मोड भी है। फोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Oppo A16 का कैमरा: Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A16 की बैटरी: कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो कि स्मार्ट बैटरी प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है और इसका वजन 190 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *