नई दिल्ली। महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच वित्त मंत्रालय 2022-23 के लिए आम बजट की तैयारी 12 अक्टूबर से शुरू करेगा। सरकार को इस बजट में मांग पैदा करने, रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को निरंतर 8 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि के रास्ते पर रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देना होगा। यह मोदी 2.0 सरकार और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा। आर्थिक मामलों के विभाग के बजट डिविजन के 16 सितंबर, 2021 के बजट सर्कुलर (2022-23) के मुताबिक बजट पूर्व/आरई (संशोधित अनुमान) बैठकें 12 अक्तूबर, 2021 से शुरू होंगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेंगी।