नई दिल्ली। हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली में होने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। एक संयुक्त बैठक के दौरान दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से पटाखा बैन करने की गुजारिश की है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने न सिर्फ केंद्र को प्रदूषण नियंत्रित करने के कई सुझाव दिए हैं बल्कि दिल्ली के जनरेटर उपयोगकर्ताओं को भी प्रदूषण कम करने वाले यंत्र लगाने को कहा है। प्रदूषण को लेकर हुई कई राज्यों की बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र को सुझाव दिया है कि वह पड़ोसी राज्यों को कहे कि एनसीआर रीजन में सिर्फ सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल हो। बैठक के दौरान गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब से गुजारिश की है कि दिल्ली ने पटाखों पर बैन लगा दिया तो वो भी लगाएं।