नई दिल्ली। दिल्ली में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खुल हुए लगभग एक माह होने वाला है। अब स्कूल संचालक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में बीते 18 माह से बंद स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर अब स्कूल संचालक 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे हैं। संचालक चंदगी राम अखाड़े के सामने ट्रामा सेंटर पर इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ेंगे। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष आर.सी जैन ने कहा कि जब दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित है, तो ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूलों से दूर रखना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। दिल्ली में सरकार शराब की दुकानें, मॉल, सिनेमा हॉल, वीकली बाजार खुल चुके हैं, तो स्कूल क्यों नहीं खोले जा रहे। एक सितंबर से दिल्ली में स्कूलों को खोलने के बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सुनने को अभी तक नहीं मिली है। देश के अधिकतर राज्यों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं वहां पर अभी तक कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली। आरसी जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर के बाहर अभिभावक, शिक्षक, बच्चों व स्कूल प्रबंधकों के साथ प्रदर्शन कर मांग की जायेगी कि नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को भी खोलने की अनुमति दी जाए।