लॉकडाउन के बाद बदला युवाओं के सैर-सपाटे और मौज-मस्ती का ठिकाना
उत्तराखंड। लॉकडाउन के बाद देहरादून के युवाओं के सैर-सपाटे और मौज-मस्ती के ठिकाने भी बदल गए हैं। शहर के शोर शराबे से दूर युवा शांत वादियों में जाकर अपने वीकेंड का लुत्फ उठा रहे हैं। सौंदर्य, आकर्षण और रोमांच से भरे पहाड़ों पर युवा ट्रेकिंग के लिए भी जा रहे हैं। मौज-मस्ती के साथ ही युवा व्लॉग बनाकर पहाड़ों की खूबसूरती से दुनिया को रूबरू करा रहे हैं। पहले युवा मौज-मस्ती के लिए जहां पब, पार्टियों में जाते थे, वहीं अब वह पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। शहर की बात की जाए तो राजधानी से महज 18 किमी की दूरी पर स्थित मालदेवता युवाओं का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा। यहां प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही युवा कैंपिंग, बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग का शौक भी पूरा कर रहे हैं। सहेेलियों के साथ तीन दिन के ट्रिप पर मालदेवता पहुंची आकांक्षा शाह ने बताया कि लॉकडाउन के खुलने का वह बेसब्री से इंतजार कर रहीं थी। कहा कि कोरोना से पहले हम वीकेंड में शहर में पार्टी करते थे, लेकिन जब लॉकडाउन खुलने लगा तो दिमाग में पहले से ही था कि शहर में सहेलियों से मिलने का कोई प्लान नहीं बनाएंगे। शहर में वो सुकून नहीं, जो पहाड़ों पर है। इसलिए हमने मालदेवता का प्लान बनाया। हमने यहां पर बहुत मस्ती की। हमारे शहर से कुछ दूरी पर ही इतनी खूबसूरत जगह है और यहां रोमांच के साधन भी उपलब्ध हैं।