किसानों को घरों के पास ही फूलों को बेचने की मिलेगी सुविधा
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल की पहली फूल मंडी में किसानों को अक्टूबर से घरों के पास ही फूल बेचने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगा। अभी तक प्रदेश के पुष्प उत्पादकों को अपने स्तर पर पड़ोसी राज्यों की मंडियों या बाजारों में फूल बेचने के लिए भटकना पड़ता था। अब इन किसानों को फूल बेचने के लिए सिर्फ परवाणू फूल मंडी तक जाना पड़ेगा और खरीदार भी वहीं पहुंचेंगे। प्रदेश के पांच जिलों सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर और किन्नौर के किसानों को परवाणू की फूल मंडी में फूल बेचने की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश सरकार ने करीब 75 लाख की राशि से फूल मंडी विकसित की है। इस फूल मंडी में दस दुकानें और फूलों की नीलामी को ऑक्शन यार्ड तैयार हो चुका है। जैसे ही मंडी का काम पूरी होगा। इस फूल मंडी का उद्घाटन किया जाना है।