अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु का यूपी के डिप्टी सीएम करेंगे नामकरण
मेरठ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 सितंबर को अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के नामकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। हाल ही में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अनुमति से शासन ने मेवला फ्लाईओवर को अमर उजाला समूह के नवोन्मेषक अतुल माहेश्वरी के नाम पर करने की अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की संस्तुति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी मुहर लगाई थी। लोक निर्माण विभाग की अधिसूचना के अनुसार मेरठ-दिल्ली मार्ग पर मेरठ-हापुड रेल मार्ग के फाटक पर फोरलेन उपरिगामी सेतु है। केशव प्रसाद मौर्य 30 सितंबर को दिल्ली स्थित यूपी सदन से चलकर सुबह 11 बजे दिल्ली रोड स्थित अमर उजाला कार्यालय पहुंचेंगे। यहां नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह 11.40 बजे मेरठ मंडल की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम और सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं, इस बार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। मेरठ में उनके कार्यक्रम को चार घंटे लिए आरक्षित किया गया है।