काला सोना बनाने के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है दक्षिणी निगम
नई दिल्ली। गीले कूड़े से काला सोना बनाने के मामले में दक्षिणी निगम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। निगम क्षेत्र के केवल सुभाष नगर, टैगोर गार्डन और ख्याला कंपोस्ट प्लांट में ही हर दस दिन में पर्याप्त मात्रा में खाद का उत्पादन हो रहा है। शनिवार को फिर से यहां से 15000 किलोग्राम जैविक खाद उद्यान विभाग को मिली। दक्षिणी निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष बी. के. ओबरॉय ने बताया कि प्रत्येक 10 से 15 दिन में 12000 से 15000 किलोग्राम खाद का अकेले टैगोर गार्डेन और सुभाष नगर कंपोस्ट प्लांट में बन रही है। यहां की खाद स्कूलों, कॉलेजों से लेकर राष्टपति भवन तक को भेजी गई है।