हरियाणा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष सिपाही की लिखित परीक्षा का दोबारा से शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा दो दिन के बजाय तीन दिन में अलग-अलग शिफ्टों में ली जाएगी। परीक्षा 28, 29 और 31 अक्टूबर को सुबह और शाम की दो शिफ्टों में होंगी। अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभी परीक्षा केंद्रों के नाम तय नहीं किए गए हैं। संभावना है कि यह परीक्षा भी उन्हीं 11 जिलों में होगी, जहां महिला सिपाही पुलिस की लिखित परीक्षा हुई है। 7200 सिपाही पदों को लेकर 7 लाख से अधिक युवाओं आवेदन कर रखा है। इससे पहले, आयोग द्वारा परीक्षा के लिए 7 और 8 अगस्त की तारीख तय की गई थी । 7 अगस्त सुबह की शिफ्ट में ही पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सरकार ने इस पेपर को रद्द कर दिया था। हालांकि, पेपर लीक मामले में हरियाणा पुलिस 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।