स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। वे 30 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। उसके 11 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं पंजाब की टीम छठे नंबर पर लुढ़क गई है। टीम के 11 मैचों के बाज आठ अंक हैं। पंजाब ने चार मैच जीते हैं और सात मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है। पंजाब की शुरुआत खराब रही। कप्तान केएल राहुल और मंदीप सिंह ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। मंदीप 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल (1) और केएल राहुल (21) की विकेट हासिल कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। राहुल के विकेट के साथ ही पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके बाद बुमराह ने निकोलस पूरन (2) को आउट कर मुंबई को चौथी सफलता दिलाई। एडेन मार्कराम और दीपक हूडा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े। मार्कराम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वे स्पिनर राहुल चाहर की फिरकी में फंस गए। चाहर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। मार्कराम 29 गेंदों पर छह चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम के विकेट के बाद हूडा भी (26) पर बुमराह को अपनी विकेट थमा बैठे। इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में 135/6 का स्कोर बनाया।