तीन लोकसभा और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा मतदान
नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा की तीन और विधानसभा की 30 सीटों पर उपचुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर मतदान 30 अक्टूबर और मतगणना 2 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद की स्थिति का आकलन करके आयोग ने उक्त समय को चुनावों के लिहाज से अनुकूल पाया है। लोकसभा की जिन तीन सीटों पर मतदान होना है, वह हैं हिमाचल प्रदेश की मंडी, दादर-नागर हवेली और मध्य प्रदेश की खंडवा। वहीं 14 राज्यों की जिन 30 सीटों पर मतदान होना है, वह हैं। असम की पांच सीटें, पश्चिम बंगाल की चार सीट, मध्यप्रदेश, हिमाचल और मेघालय की तीन-तीन सीटें, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की दो-दो सीटें, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड और तेलंगाना की एक एक सीट पर उपचुनाव लंबित थे। इस संदर्भ में आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि महामारी, बाढ़, त्योहारों समेत राज्यों में सर्दी की स्थिति को लेकर मिली राज्य सरकार की अनुशंसाओं की समीक्षा के बाद आयोग ने उप चुनाव कराने का फैसला लिया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने पहले चरण के उप चुनाव में 30 सितंबर को मतदान करा रहा है। इन चुनावों के लिए एक अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 8 अक्टूबर तक नामांकन कराया जा सकेगा। 13 अक्तूबर तक लोकसभा और 16 अक्तूबर तक विधानसभा सीटों के लिए नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन उपचुनावों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। इसके लिए राज्यों से व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा गया है।