पंजाब। पंजाब में कोरोना की स्थिति में संतोषजनक सुधार हुआ है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बंदिशों में ढील देते हुए राज्य में इनडोर सभाओं में व्यक्तियों की संख्या 150 से बढ़ाकर 300 और खुले में होने वाली सभाओं में यह संख्या 300 से बढ़ाकर 500 करने आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन छूटों के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुरूप विद्यार्थियों को कक्षाओं में उपस्थित होने को कहा है। इसी तरह उन्होंने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्धारित कोविड सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर खोलने का निर्देश दिया। कोविड के मामलों में आई कमी पर संतोष जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड संबंधी नियमों की सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का पालन यथावत करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड टेस्ट की क्षमता को 50000 प्रतिदिन करने का भी आदेश दिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अलोक शेखर ने बताया कि बीते एक हफ्ते के दौरान राज्य में कुल 232 कोविड के मामले सामने आए, जो कि प्रतिदिन 33 मामले बनते हैं। 14 से 20 सितंबर तक ब्लैक फंगस का एक मामला सामने आया था। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में मौजूदा समय में कोविड संबंधी स्थिति काबू में है और रोजाना 25000 से 30000 कोविड टेस्ट हो रहे हैं। विद्यार्थियों की जांच में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।