हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में आज तीन साल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों समेत विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के नियमितीकरण पर आज फैसला होगा। वैसे तो यह प्रक्रिया हर साल अपनाई जाती है, लेकिन उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब विभाग इस पर फैसला लेगा कि इस सूची को जारी करने के लिए सीईओ कार्यालय से अनुमति ली जाए या नहीं। फिलहाल विभिन्न विभागों ने नियमितीकरण के संबंध में कर्मचारियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर पांच अक्तूबर को आयोजित किए जाने वाले शिक्षक समारोह को उपचुनावों के चलते टाल दिया गया है। इस समारोह में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले राज्य स्रोत समूह के करीब 150 शिक्षकों सहित कुछ अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था। अब इस समारोह का आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगा।