180 फीट लंबा होगा बैली ब्रिज…
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के शिमला में घंडल के पास क्षतिग्रस्त हुए एनएच 205 पर 180 फुट लंबा बैली ब्रिज लगेगा। जिला मंडी से पुल मौके पर पहुंचा दिया गया है। मंगलवार को 50 फीट पुल बनाकर तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार ने सप्ताह भर में वाहनों की आवाजाही शुरू करने का टारगेट रखा है। प्रधान सचिव लोनिवि सुभाशीष पांडा सुबह आठ बजे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के बेसमेंट का बारीकी से निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने एनएच बहाल करने को लेकर अधिकारियों बैठक की। यह पुल प्रदेश के आठ जिलों को राजधानी से जोड़ता है। इस बैली ब्रिज के लिए मजबूत आधार तैयार करने के बाद शिमला घणाहट्टी की ओर एक बेस का कार्य पूरा कर दिया गया है, दूसरे का कार्य चल रहा है। ब्रिज निर्माण के लिए इंजीनियरों के सहयोग के लिए 15 मजदूरों की टीम लगाई गई है।