सरकारी राशन डिपुओं में नहीं बढ़ेंगे पैकेट बंद चीनी के दाम
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारक उपभोक्ताओं को अब डिपुओं में वर्तमान में चल रहे दाम पर ही पैकेट बंद चीनी मिलेगी। प्रदेश सरकार ने पैकेट बंद चीनी के दाम बढ़ाने से हाथ खींच लिए हैं। सरकार ने पैकेट का खर्च खुद उठाने का फैसला लिया है। अभी डिपुओं में उपभोक्ताओं को खुली चीनी दी जा रही है। बरसात के चलते चीनी गीली हो जाती है। ऐसे में चीनी के सैंपल फेल होने की संभावना होती है। लोग भी गीली चीनी को लेकर शिकायत करते हैं। ऐसे में सरकार ने पैकेट बंद चीनी देने का फैसला लिया है। प्रदेश में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड धारक हैं। सरकार इन्हें आटा, चावल, तीन दालें (दाल चना, माश और मलका), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों) चीनी और एक किलो नमक दे रही है। सरकार उपभोक्ताओं को हर महीने करीब 600 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी मुहैया करवा रही है। गरीब परिवारों को 13 रुपये किलो और करीब 30 रुपये प्रति किलो एपीएल परिवारों को चीनी दी जा रही है। प्रदेश सरकार चीनी पर 10 से 20 रुपये तक सब्सिडी दे रही है।