कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने चलाने का लिया निर्णय
नई दिल्ली। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन के चलने से कोविड के दौरान चल रही ट्रेनों की तरह टिकट बुक कराने की आवश्यकता नहीं होगी। एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट काउंटर से लेकर यात्री अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकेंगे। इसके साथ ही इन स्पेशल ट्रेनों में मंथली पास से यात्रा करने की अनुमति आने वाले समय में मिल सकती है। शामली-दिल्ली-शामली, प्रयाग राज संगम-फैजाबाद-प्रयाग राज संग, प्रयाग राज संगम-जौनपुर-प्रयाग राज संगम रूट पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने 01650/01649 शामली-दिल्ली शाहदरा-शामली अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। एक अक्तूबर से रविवार को छोड़कर प्रतिदिन यह ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी। शामली से सुबह 7:47 बजे ट्रेन चलेगी व उसी दिन पूर्वाहृन 10:13 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01649 दिल्ली शाहदरा-शामली अनारक्षित शाम 5:30 बजे चलेगी व शाम 7:36 बजे शामली पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कांधला, कासीमपुर खेडी, बडौत, सुजरा, बागपत रोड, अहेरा हॉल्ट, सनहेरा हॉल्ट, खेकड़ा, फखरपुर हॉल्ट, गोत्रा हॉल्ट व नौली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली आसपास के कामकाजी लोगों को राहत मिलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04381/04382 प्रयाग राज संगम-फैजाबाद-प्रयाग राज संगम अनारक्षित स्पेशल 1 अक्तूबर से आगामी सूचना तक चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन, सिवैथ, मऊ अइम्मा, धीरगंज, विशनाथगंज, बरिपद, प्रतापगढ़, चिलबिला, खुंदौर, रामगंज, पीपरपुर, सुलतानपुर, द्वारकागंज, कडेभार, चौरे बाजार, खजूरहट, मलेथ कनक, भरतकुंड तथा मसोधा स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04383/54376 प्रयाग राज संगम-जौनपुर-प्रयाग राज संगम के बीच चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन, थरवई, सराय चंडी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, बरया राम, जंघई, जरौना, बरसाती,बनौर, बरीगांव नेवाडा, मरीयाहु, शुदनीपुर, सलखपुर, कजगांव थेरवां व जलालाबाद स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी। एक अन्य अनारक्षित ट्रेन 04245/04246 प्रयाग राज संगम-जौनपुर-प्रयाग राज संगम के बीच चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन, थरवई, सराय चंडी, फूलपुर, उग्रसेनपुर, बरया, राम जंघई, जरौना, बरसाती, बनौर, बरीगांव नेवाडा, मरीयाहु, शुदनीपुर, सलखपुर, कजगांव थेरवां तथा जलालाबाद स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी। रेलवे ने ट्रेन संख्या 04011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया है। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 6:30 बजे चलेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे दिल्ली के लिए चलेगी।