नई दिल्ली। कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल (Ranu Mondal) की ऐसी किस्मत बदली कि वह मशहूर हस्ती बन गईं। रानू की आवाज के लोग मुरीद हो गए और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती गई। लेकिन है ना कामयाबी कब किसी के हाथ से निकल जाए कहा नहीं जा सकता। एक प्यार का नगमा है गाकर फेमस हुईं रानू मंडल की जिंदगी में दोबारा अंधेरा छा गया। पिछले कई महीनों से वो कहां हैं और क्या कर रही हैं किसी को नहीं पता। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रानू श्रीलंकाई गाना ‘Manike Mange Hite’ गाते हुए दिखाई दे रही हैं। हमेशा साड़ी में नजर आने वाली रानू इस बार लाल रंग की टी शर्ट में दिखाई दे रही हैं। रानू मंडल फिर एक बार फिर चर्चा में हैं और इंटरनेट पर छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो देखकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बार-बार वायरल होने से कामयाबी नहीं मिलती। एक यूजर ने तो उनके गाने को डिजास्टर बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब ना इसको कोई देखना पसंद करता है और ना ही सुनना’। इससे पहले रानू मंडल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कार के बाहर माइक पकड़े लता जी का गाना गाते नजर आ रही थीं। हालांकि उनकी वेशभूषा फिर से पुरानी वाली ही थी। बता दें, कोरोना वायरस की वजह से रानू की हालत फिर से खस्ता हो गई। खबर है कि रानू को मुंबई में कोई काम नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर रानू के बारे में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। यूजर्स कह रहे हैं चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया था। फिल्म का गाना ‘तेरी-मेरी कहानी’ काफी हिट हुआ था। इसके बाद एक फैन द्वारा सेल्फी मांगने पर गुस्सा करने के चलते वो काफी ट्रोलिंग का शिकार भी हुई थीं। बता दें कि रानू मंडल अचानक ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में सेंसेशन बन गईं। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गीत एक प्यार का नगमा है’ को गाकर रानू रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाया। इसके साथ ही वह कई रियलिटी शो भी बतौर गेस्ट बुलाई गई हैं। रानू मंडल को कई पब्लिक इवेंट में भी देखा गया है।