वाघा की तर्ज पर सुचेतगढ़ में हर सप्ताह होगी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी
जम्मू-कश्मीर। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुचेतगढ़ स्थित ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर अब हर शनिवार और रविवार को वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे। इस समारोह को बॉर्डर पर्यटन के रूप में आयोजित किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 36वीं बटालियन इन ऐतिहासिक पलों की गवाह होगी। समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डुग्गर और लोक संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। समारोह के लिए ऑक्ट्राय पोस्ट को सजाया गया है। समारोह शनिवार शाम 5 बजे शुरू होगा और शाम 7 बजे तक चलेगा। ऑक्ट्राय पोस्ट अंतरराष्ट्रीय सीमा से बिल्कुल सटी हुई है। पिछले लंबे समय से संघर्ष विराम के चलते सीमा पर शांति बनी हुई है, इसे बॉर्डर पर्यटन के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। पर्यटन विभाग जम्मू के निदेशक विवेकानंद राय ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हिस्सा होंगी।