अगले वर्ष से दिल्ली में शुरू होगा आर्मी प्रीप्रेटरी स्कूल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अगले साल से आमी प्रीप्रेटरी स्कूल की शुरुआत करने जा रही है। इस स्कूल में सेना में जाने के इच्छुक विद्यार्थियों को दो साल तक एनडीए परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इस दौरान उनके शारीरिक स्वास्थ्य, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और मेंटल डेवलपमेंट का भी ध्यान रखा जाएगा। इस साल दिल्ली में पहली बार बवाना स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन भी किया जाएगा। दिल्ली सरकार की मोटिवेशनल स्पीकर शृंखला के तहत चौथे सत्र में सोमवार को छात्रों को एनडीए परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए गए। शक्ति नगर स्थित सरकारी स्कूल में हुए कार्यक्रम में दिल्ली के सरकारी स्कूल के पूर्व छात्र सेना में कर्नल राजेश गुप्ता ने परीक्षा की तैयारी पर अनुभव साझा किए। 75 बच्चों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 13,000 बच्चे यूट्यूब लाइव से भी जुड़े। कर्नल राजेश गुप्ता ने कहा कि जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं है, लेकिन ठान लें तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है। अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने डर पर काबू रखने और क्षमताओं का प्रयोग करने की सलाह दी। कर्नल गुप्ता ने बच्चों से कहा कि सबसे पहले एनडीए परीक्षा का सिलेबस देखें। 11वीं-12वीं के पाठ्यक्रम की बेहतर तैयारी के साथ रोज अख़बार पढ़ने की आदत भी डालें। एनडीए के लिए पहला कदम एंट्रेंस टेस्ट पास करना है। इसके लिए पिछले प्रश्न-पत्रों को हल करें। उन्होंने बच्चों को सेना में शामिल होने के अन्य तरीकों टेक्निकल एंट्री स्कीम, शार्ट सर्विस स्कीम, सीडीएस आदि के बारे में भी जानकारी दी। मॉडरेटर की भूमिका निभा रहे शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसे और कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना बनाई है।