सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा शेड्यूल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म 1 परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा स्कूलों के साथ साझा किए गए सर्कुलर के अनुसार सीबीएसई 10वीं 12वीं की टर्म-1 की परीक्षा 15 नवंबर 2021 से शुरू होगी। उसी के लिए पूर्ण तिथिवार कार्यक्रम इस सप्ताह तक cbse.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है। संभावित रिलीज की तारीख और अपडेट नीचे दिए गए हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए, बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं को दो चरणों में विभाजित करने का निर्णय लिया है। 50 फीसदी पाठ्यक्रम के लिए टर्म 1 की परीक्षा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक (अस्थायी रूप से) आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं एमसीक्यू फॉर्मेट में होंगी और छात्रों को ओएमआर शीट भरनी होगी। वहीं टर्म 2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी। दो घंटी की यह परीक्षा सब्जेक्टिव होगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2022 की गणना के लिए टर्म 1 और टर्म 2 दोनों के अंकों पर विचार किया जाएगा।