नई दिल्ली। एयर इंडिया यूनियनों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को एक संयुक्त पत्र लिखा। इस पत्र में कर्मचारियों के वेतन, अवकाश, चिकित्सा लाभ, आवास और भत्तों को लेकर चिंता जताई गई। एयर इंडिया यूनियनों ने अपने इस पत्र में मांग की है कि मुद्रीकरण तक कर्मचारियों को एयरलाइन के आवासों में रहने की अनुमति दी जाए या फिर कम से कम एक साल तक इसकी अनुमति दी जाए जिस तरह कि टाटा समूह की ओर से एक साल की रोजगार गारंटी दी जा रही है।