देश में 97 करोड़ के पार हुआ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम अब अपने शतक यानी 100 करोड़ के लक्ष्य से महज तीन कदम (तीन करोड़) दूर है। स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा होने पर रेलवे स्टेशनों, विमानों, मेट्रो और जहाजों पर इसकी घोषणा होगी। देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 97 करोड़ पार हो चुका है। वहीं दूसरी ओर देश में त्योहारों के मौसम बीच एक बार फिर कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले दो दिन से नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे में 18,987 मामले सामने आए हैं जबकि 246 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में 19808 मरीजों को स्वस्थ घोषित भी किया गया। देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,40,020,73 हो गई है। अब तक कुल 3,33,62,709 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 4,51,435 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 2,06,586 रह गई है जो अब तक मिले कुल मामलों का सिर्फ 0.61 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *