डीयू: स्नातक पाठयक्रमों के लिए जारी तीसरी कटऑफ के तहत आज से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक पाठयक्रमों के लिए जारी तीसरी कटऑफ के तहत आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र सुबह आठ बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार छात्रों को दाखिले के आवेदन के लिए चार दिन अवसर मिलेगा। इससे पहले छात्रों को कटऑफ के लिए केवल तीन दिन ही मिला करते थे। डीयू की ओर से शनिवार को तीसरी कटऑफ जारी की गई है। इसके तहत कई नामी कॉलेजों में बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स व ईकोनॉमिक्स में कटऑफ ऊंची है। वहीं राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल और इतिहास में सीटें कम होने की वजह से दाखिले के अवसर कम हो गए हैं। दाखिले को लेकर आज से प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तहत छात्र 18 अक्तूबर से लेकर 21 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कॉलेजों को 22 अक्टूबर शाम पांच बजे तक योग्य छात्रों के दाखिले को मंजूर करना होगा। कटऑफ के तहत छात्रों को 23 अक्टूबर शाम पांच बजे तक फीस जमा करानी होगी। फीस जमा करने पर ही छात्रों की कॉलेज में सीट पक्की होगी अन्यथा छात्रों के पास इस कटऑफ में दाखिले का अवसर नहीं होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्रों को राय है कि इस कटऑफ में ही दाखिले की सीट पक्की करा लें, अगली कटऑफ का इंतजार न करें। क्योंकि आने वाली कटऑफ में उच्च अंक वाले छात्रों के लिए दाखिले के अवसर नहीं रहेंगे।