नई दिल्ली। दिल्ली में 24 घंटे की बारिश ने एक साथ दो रिकॉर्ड तोड़े हैं। जहां अक्टूबर माह में अब तक हुई बारिश का 61 साल का रिकॉर्ड टूटा है, वहीं एक दिन में सर्वाधिक बारिश होने का 65 साल का भी रिकॉर्ड बना है। इस बार अक्टूबर माह में 94.6 मिमी बारिश हो गई है। इससे पहले वर्ष 1960 में 93.4 मिमी बारिश हुई थी। ऑल टाइम रिकॉर्ड वर्ष 1954 में 238.2 मिमी बारिश का है। एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड एक अक्टूबर में 1954 में बना था, जब 172.7 मिमी बारिश हुई थी। जबकि इस बार 87.9 मिमी बारिश हुई है। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 87.9 मिमी व शाम साढ़े पांच बजे तक 0.4 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश लोदी रोड में 85.5 मिमी, आयानगर में 70.1 मिमी, पालम में 56.1 मिमी, रिज में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में रविवार से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को थमा। रविवार रात से सोमवार सुबह तक रुक-रुक कर तेज और हल्की बारिश होती रही। इस कारण से तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर खत्म होगा। न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और दिल्ली में रात की हल्की सर्दी की दस्तक हो जाएगी।