सरकार दिल्ली और कुशीनगर के बीच शुरू करेगी सीधी विमान सेवा
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की है कि सरकार दिल्ली और कुशीनगर के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह घोषणा कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर की। यह उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 26 नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर के बीच विमान सेवा शुरू होगी जो हफ्ते में चार दिन उड़ेंगी। शुरुआत में यह सेवा स्पाइसजेट एयरलाइन्स प्रदान करेगी। जल्द ही कुशीनगर से मुंबई और कोलकाता के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन श्रीलंका से आई हुई फ्लाइट से हुआ। इसमें श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के बेटे समेत करीब 100 बौद्ध भिक्षु भी आए थे। इस एयरपोर्ट के निर्माण में लगभग 260 करोड़ रुपये लगे हैं और नया टर्मिनल 3600 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है।