बेमौसम बारिश से हुआ फसलों को नुकसान, केजरीवाल सरकार देगी मुआवजा
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि जिन किसानों की फसल बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई है, उन्हें 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने आदेश जारी कर दिया है और जल्द ही किसानों के खाते में मुआवजे की राशि आ जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि इस वक्त सभी डीएम और एसडीएम खेतों का सर्वे कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह काम दो हफ्तों में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद किसानों को उनकी मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिल जाएगी।