दिवाली और छठ पूजा के लिए इस रूट पर चलने जा रही है स्पेशल ट्रेनें…
नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा के दौरान भारतीय रेल को काफी भीड़ का सामना करना पड़ता है। त्योहारों के इस अवसर पर एक बड़ी आबादी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से अपने घर की ओर जाती है। ऐसे में बड़ी मात्रा में ट्रेनों के अंदर भीड़ देखने को मिलती है। वहीं महामारी के इस दौर में भीड़ भाड़ कोरोना की तीसरी लहर में वृद्धि ला सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को चलाने जा रही है, ताकि ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम किया जा सके। इसका एक बड़ा फायदा त्योहारों के समय अपने घर जाने वाले यात्रियों को होगा। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर भारी भीड़ होने से गंतव्य तक जाने के साधन काफी सीमित हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये विशेष ट्रेनें यात्रियों के लिए घर जाने के तमाम विकल्पों को खोलने का काम करेंगी। भारतीय रेलवे दिल्ली से पटना के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है। गौरतलब बात है कि दिवाली और छठ पूजा पर दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ता। ऐसे में दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद के इलाकों में रहने वाले बिहार के लोगों को इस ट्रेन के चलने से काफी फायदा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इस सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन की संख्या 01664/01663 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली से पटना जाने वाली ये ट्रेन बीच रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन 23 अक्तूबर 2021 से 20 नवंबर 2021 तक चलाई जाएगी। इसका परिचालन मंगलवार, गुरुवार, और शनिवार को किया जाएगा। ये ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:15 पर चलेगी और पटना जंक्शन में अगले दिन शाम 5:30 बजे पहुंचेगी। वहीं पटना से ये ट्रेन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। पटना से ये रात 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 3:15 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।