फिर से शुरू हुई इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग…

नई दिल्ली। रिवोल्ट मोटर्स) ने आज से अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV400 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने इस साल तीसरी बार अपनी ई-बाइक के लिए बुकिंग फिर से शुरू की है। कंपनी ने मोटरसाइकिल को एक नए एक्सटीरियर कलर थीम के साथ पेश किया है। संशोधित FAME-II सब्सिडी के बाद, इस समय Revolt RV 400 को 1.07 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। अब इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग देशभर के 70 शहरों में की जा रही है। कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि उसने अपने फुटप्रिंट का विस्तार करने के लिए देश भर में और जगहों को शामिल किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों के अलावा, हुबली और बेलगाम (कर्नाटक), हल्द्वानी (उत्तराखंड), वारंगल (तेलंगाना), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), करनाल और पानीपत (हरियाणा), वापी (गुजरात), सोलन (हिमाचल प्रदेश) और अन्य जैसे टियर- II और टियर-III शहरों में रहने वाले लोग भी, एक बटन का एक क्लिक पर, अपनी RV 400 बुक कर सकते हैं। रेंज और स्पीड:- आगामी Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3kW मिड-ड्राइव मोटर मिलने की उम्मीद है। इसमें 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगा। इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज किए जाने के बाद 150 किलोमीटर तक की रेंज देने का वादा करती है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी। कलर और शानदार फीचर्स:- रिवोल्ट आरवी 400 ई-बाइक अब रेगुलर कॉस्मिक ब्लैक, रेबेल रेड कलर स्कीम के अलावा एक नए रंग मिस्ट ग्रे कलर में भी उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो नई Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में MyRevolt नाम का एक डेडिकेटेड स्मार्टफोन एप्लिकेशन दिए जाने की उम्मीद है। इसके जरिए राइडर कई कनेक्टिविटी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें जियो-फेंसिंग, फुल बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी स्टेटस, कस्टमाइज्ड साउंड को चुनना, सवारी और माइलेज का डेटा जैसे फीचर्स शामिल हैं। Revolt RV 400 ई-बाइक में तीन राइडिंग मोड-ECO, Normal और Sport मिलते हैं। इन मोड्स में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ड्राइविंग रेंज क्रमशः 180 किमी, 110 किमी और 80 किमी है। इन मोड्स में यह इलेक्ट्रिक बाइक क्रमशः 45 किमी प्रति घंटा, 65 किमी प्रति घंटा और 85 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। Revolt RV 400 में 240 mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क के साथ डुअल डिस्क सेटअप मिलता है। इसमें CBS के साथ-साथ RBS भी दिया गया है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में नई RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसका का टीजर वीडियो जारी किया है। वाहन निर्माता के मुताबिक Revolt RV 400 ‘भारत की पहली एआई-सक्षम मोटरसाइकिल’ होगी। रिवोल्ट मोटर्स ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, Revolt RV 400 को साल 2019 में लॉन्च किया और यह देश में तुरंत लोकप्रिय हो गई। हालांकि अब तक इसकी पहुंच काफी सीमित थी क्योंकि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिर्फ 6 भारतीय शहरों में उपलब्ध थी। इसके अलावा पिछले कुछ महीनों से इसकी बुकिंग बंद कर दी गई थी क्योंकि कंपनी को इस ई-बाइक की इतनी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है कि अभी तक ग्राहकों को इसकी डिलीवरी नहीं की जा सकी थी। लेकिन अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने Revolt RV 400 की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *