छात्रों को शिक्षण संस्थानों में बुलाने की हो रही है तैयारी
जम्मू-कश्मीर। जम्मू के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को बुलाने की तैयारियां जारी हैं। स्कॉस्ट जम्मू में विद्यार्थियों कोे ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बुलाया जा रहा है। शोध प्रक्रिया और बाकी गतिविधियां भी कोविड नियमों का पालन करते हुए ऑफलाइन जारी हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों के मुताबिक बीते एक माह से कक्षाएं ऑफलाइन जारी हैं। जम्मू विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रकाश अंताल ने बताया कि शोधार्थी लगातार आ रहे हैं। छात्रों ने भी संबंधित विभागों में आना शुरू किया है। लेकिन विश्वविद्यालय ने फिलहाल छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए आदेश जारी नहीं किया है। पढ़ाई ऑनलाइन जारी है। यूजी-पीजी की दाखिला प्रक्रिया पूरी होते ही ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन बैठक करेगा। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी छात्रों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक मिल चुकी है। विश्वविद्यालय में भी कई बार टीकाकरण शिविर लगाए गए। अलग-अलग जिलों के छात्रों ने संबंधित क्षेत्रों में भी टीकाकरण करवाया है।