माफियाओं से उपमुख्यमंत्री ने खाली कराई जमीन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और इन पर लोगों के उपयोग के सार्वजनिक उपयोग की सेवाएं प्रदान करने का काम जारी कर रखा है। अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेस्ट विनोद नगर की एक कब्जे वाली भूमि को मुक्त कराया है और अब इस जगह पर सार्वजनिक समुदाय घर बनेगा, जिसे स्थानीय निवासी इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार ने इसके पहले भी सीमापुरी और अन्य इलाकों में भूमि खाली कराकर वहां स्कूल बनवाने का काम किया है। उपमुख्यमंत्री और पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ दौरा कर कालोनी के बसावट के दौरान बारात घर के लिए निर्धारित की गई जमीन को भूमाफियाओं से छुड़वा कर अधिकारियों को वहां तीन मंजिला बारात घर बनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को उनका हक़ दिलाना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है| उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि भूमाफियाओं और असामाजिक तत्वों ने बारातघर के लिए निर्धारित की गई इस जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है। स्थानीय लोगों को छोटे समारोहों का आयोजन करने में काफी मुश्किलें आती थी। इसे देखते हुए इस जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करके यहां आधुनिक बारातघर का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी समारोह का आयोजन करने के लिए दूर न जाना पड़े।