शोपियां में नौ संदिग्धों पर लगा पीएसए…
जम्मू-कश्मीर। दक्षिण-कश्मीर के शोपियां जिले से नौ संदिग्ध लोगों पर पीएसए (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) लगाया गया है। इनको जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी और कठुआ की जेलों में बंद किया गया है। सूत्रों के अनुसार शोपियां के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले इन लोगों के खिलाफ डीसी ने पीएसए वारंट जारी किया था। इनमें से तीन को जिला जेल राजौरी में भेजा गया है। इनकी पहचान मालदेरा जैनपोरा के समीर अहमद मल्ला, राय कापरेन के मुजम्मिल अहमद डार और चित्रगाम निवासी मुहम्मद इकबाल गनी के रूप में हुई है। पुंछ की जेल में बंद किए गए दो लोगों की पहचान मालडेरा जैनपोरा के सज्जाद अहमद भट और सोफपीरा जैनपोरा के राउफ अहमद भट के रूप में हुई है। जिला जेल कठुआ में बंद किए गए आरोपी वाहन के जुनैद हारून राशिद, मीमंदर शोपियां के वसीम अहमद गनी, छोटेपोरा गांव के इरफान अहमद कुटे और किलोरा शोपियां के निवासी जहांगीर अहमद मलिक शामिल हैं।