रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टारपीडो और एक्सपेंडेबल्स की खरीद के लिए अमेरिका के साथ किया करार
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने एमके 54 टारपीडो और एक्सपेंडेबल्स; जैसे शाफ और फ्लेयर की खरीद के लिए अमेरिकी सरकार के साथ एक करार किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि यह खरीद भारतीय नौसेना की एंटी-सबमरीन युद्धक विमान पी-8आई के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत पर की जा रही है। भारतीय नौसेना के पास इस समय कुल 11 पी-8आई विमान हैं। इन विमानों का निर्माण अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने किया है। पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं के अलावा पी-8आई विमानों को अपनी अग्रिम समुद्री टोही क्षमताओं के लिए जाना जाता है। प्रवक्ता ने कहा कि ये हथियार पी-8आई के आउटफिट हैं।