नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि देश में कोविड-19 के टीके की कुल 104 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुराक दी जा चुकी है। गुरुवार को शाम सात बजे तक 66 लाख (66,55,033) वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी थी। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक टीकाकरण के अंतिम रूप से प्राप्त होने वाले आंकड़ों के बाद यह संख्या बदल सकती है। इस बीच एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 70 फीसदी से भी ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगने के बाद भी मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। 96 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई। बीते दो दिन में ही 1300 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है।