जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में सेना की कमान संभालने वाली 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने शोपियां के बाजार में घूमकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जीओसी ने कई दुकानों में पहुंचकर स्थानीय लोगों से विशेषकर युवाओं से बातचीत की। मिठाइयां भी बांटी। उनके साथ दक्षिण कश्मीर की कमान संभालने वाली सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल रशिम बाली और अन्य अफसर भी मौजूद रहे। बुधवार दोपहर को अचानक से सेना की कुछ गाड़ियां जिले के बीचोंबीच स्थित बटपुरा बाजार में रुकीं। उसमें से जीओसी और अन्य सेना के अधिकारी नीचे उतरे और बाजार में टहलने लगे। सूत्रों ने बताया कि यह दौरा औचक था और कोई भी तैनाती या कुछ और व्यवस्था नहीं की गई थी। डीपी पांडे ने आवाम के साथ बातचीत की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही शोपियां शहर की नब्ज टटोलने के लिए स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया। जीओसी ने 15 से अधिक दुकानों का दौरा किया, विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के साथ बातचीत की और उन्हें संतुष्ट पाया। बाजार में उन्हें घूमता देख स्थानीय लोगों ने जेओसी का स्वागत किया और उनके साथ सेल्फी व तस्वीरें लीं। इस दौरान जेओसी ने दो छोटी बच्चियों को चॉकलेट दी और उन्हें अपनी गोद में उठाकर तस्वीर भी खिंचवाई।