फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर जारी है भर्ती प्रक्रिया
नौकरी। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए फूड सेफ्टी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने सुनहरा अवसर दिया है। एफएसएसएआई द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट और टेक्निकल ऑफिसर सहित कई अन्य पदों भर्ती प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 255 है। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2021 को रखी गई है। उम्मीदवार इसके बाद इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें। उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये, वहीं एससी वर्ग, एसटी वर्ग, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।