सरकारी स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने नीट में पाई सफलता
नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने नीट के बीते सप्ताह जारी हुए नतीजों में कमाल कर दिया है। सरकारी स्कूलों के 496 बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें से दो बच्चे कुशाल गर्ग और इशिका जैन ने 720 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं। नीट में इतने बच्चों के सफल होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें इन बच्चों पर गर्व है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सिर्फ अच्छी बिल्डिंग और टीचर्स ट्रेनिंग का ही काम नहीं हुआ, बल्कि पढ़ाई भी शानदार हो गई है। इसका नतीजा भी पिछले वर्षों से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये पिछले 7 साल में केजरीवाल सरकार के दौरान हुए सुधारों का नतीजा है। कुशाल को ऑल इंडिया 165वीं रैंक मिली है, जिसके आधार पर उन्हें एम्स में दाखिला मिला है। कुशाल के पिता बढ़ई, जबकि मां गृहणी है। इसी तरह इशिका जैन सूरजमल विहार स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा है। इशिका ने 156वीं रैंक प्राप्त कर एम्स में सीट पाई है। उनके पिता स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं और मां गृहणी है। पश्चिम विहार के सरकारी स्कूल के 35 बच्चे नीट में बैठे थे, जिसमें से 25 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। बीते साल इसी स्कूल के 21 छात्र-छात्राएं सफल रहे थे।