पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खुलेगा राजाजी टाइगर रिजर्व…
उत्तराखंड। राजाजी टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए खोले जाने को लेकर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अब टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इसे खोलने को लेकर तैयारियों में जुट गया है। हांलांकि एनटीसीए की ओर से टाइगर रिजर्व को खोलने को लेकर अनुमति दिए जाने के बाद इस बात की भी हिदायत दी गई है कि टाइगर सफारी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सड़कों को पूरी तरह दुरुस्त किए जाने के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएं। दूसरी ओर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से टाइगर रिजर्व को खोले जाने को लेकर जारी आदेश के बाद टाइगर रिजर्व निदेशक ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर रिजर्व को 15 नवंबर से खोले जाने की बात कही है। टाइगर रिजर्व निदेशक डीके सिंह ने बताया कि टाइगर रिजर्व दोबारा पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खोला जाएगा। टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों को सफारी करने व वन्यजीवों को देखने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले पर्यटकों को रिजर्व में रहने वाले सभी वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में भी इस बार विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए नेचर गाइड की तैनाती के साथ ही सफारी कराने वाले चालकों को भी वन्यजीवों और पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।