जम्मू से जाने वाली ट्रेनों का किराया हुआ कम

जम्‍मू-कश्‍मीर। विशेष ट्रेनों की व्यवस्था बंद होने से रेल यात्रियों पर बढ़ रहे किराये का बोझ कम हो गया है। सामान्य ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाने से लग रहा 30 फीसदी अतिरिक्त किराया कम हो गया है। अब ट्रेनों में कोरोना से पहले का किराया ही लगेगा। लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जम्मू से दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता, असम, मुंबई, गुजरात जाने वाली सभी ट्रेनों को विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था। जम्मू से अजमेर जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन के विशेष ट्रेन में परिचालन होने से प्रथम एसी का किराया 2230, द्वितीय एसी का 1340 और तृतीय एसी का 955 रुपए था। विशेष ट्रेन का टैग हटने से ट्रेन में अब प्रथम एसी किराया 1700, द्वितीय का 1200 और तृतीय का 900 रुपये हो जाएगा। हालांकि आज जम्मू स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में नई व्यवस्था लागू नहीं हुई है, लेकिन एक दो दिन में इसके लागू होने की उम्मीद है। कोरोना के कारण रेल मंत्रालय ने 70 फीसदी ट्रेनों को विशेष मेल/एक्सप्रेस का दर्जा दिया था, जिसमें सफर करने पर यात्रियों को 30 फीसदी तक अधिक किराया चुकाना पड़ता था। वहीं अब सांबा विजयपुर, कठुआ समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव भी बढ़ेंगे। वर्तमान में सांबा रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रबंधन से ट्रेन का ठहराव करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *