डीयू में 98 फीसदी के पार पहुंची स्पेशल ड्राइव कटऑफ…
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पांचवीं कटऑफ जारी की है। साथ ही एक स्पेशल कटऑफ भी जारी की है। स्पेशल ड्राइव की कटऑफ 98 फीसदी के पार पहुंची है। अभ्यर्थियों को 14 नवम्बर को सुबह दस बजे से 15 नवम्बर को रात 12 बजे से पहले तक दाखिले के लिए मौका मिलेगा। वहीं स्पेशल ड्राइव कटऑफ में बीए ऑनर्स इतिहास में मिरांडा हाउस के सामान्य वर्ग की सबसे ऊंची कलऑफ 87.50 फीसदी गई है। रामजस कॉलेज में बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में सामान्य वर्ग की कटऑफ 98.15 फीसदी है। ओबीसी को छोडकर यहां सभी को दाखिले का मौका मिला है। सामान्य वर्ग को कॉलेज ऑफ वोकेशन स्टडीज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 94.50 प्रतिशत, दिल्ली कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 91 फीसदी, लेडी श्रीराम कॉलेज में 96.50 फीसदी पर दाखिले का मौका है। इंद्रप्रस्थ और रामजस कलेज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी में सभी वर्गों के पास दाखिले का मौका है। सामान्य वर्ग के लिए इंद्रप्रस्थ की कटऑफ 96.50 फीसदी और रामजस की कटऑफ 96.75 फीसदी पहुंची है। दौलतराम कॉलेज में बीए ऑनर्स इतिहास में सभी वर्ग के छात्रों का दाखिला होगा। सामान्य वर्ग को 95 फीसदी पर दाखिले का मौका मिलेगा। सामान्य वर्ग के लिए प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 96.50 फीसदी और बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 97.50 फीसदी पर दाखिले होंगे। सामान्य और दिव्यांगों को छोड़कर बाकी सभी वर्ग के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स में दाखिला मिलेगा। ओबीसी का 94.50 फीसदी, एससी का 93 फीसदी, एसटी का 89 फीसदी, ईडब्ल्यूएस का 95 फीसदी और कश्मीरी शरणार्थी का 89 फीसदी पर दाखिला होगा। दौलतराम कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 95 फीसदी पर सामान्य वर्ग का दाखिला होगा। दिल्ली कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में सभी वर्गों को दाखिला मिलेगा। सामान्य वर्ग को बीकॉम में 98.50 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स में 92 फीसदी पर दाखिला मिलेगा। दौलत राम कॉलेज में सामान्य वर्ग को बीएससी ऑनर्स गणित में 92 फीसदी, बीएससी ऑनर्स भौतिक विज्ञान में 89 फीसदी और बीएससी प्रोग्राम लाइफ साइंस में 90 फीसदी पर दाखिला होगा। हंसराज कॉलेज में बीएससी ऑनर्स इलैक्ट्रॉनिक्स में सभी वर्गों का दाखिला होगा। सामान्य का 94 फीसदी पर दाखिला होगा। किरोडीमल कॉलेज में बीएससी ऑनर्स भौतिक विज्ञान में सभी वर्गों का दाखिला होगा। सामान्य वर्ग को 96 फीसदी पर और ओबीसी को 94 फीसदी पर दाखिला होगा। मिरांडा में बीएससी ऑनर्स बॉटनी में सभी वर्गों का दाखिला होगा। ओबीसी 94 फीसदी, एससी 92 फीसदी, एसटी 90 फीसदी, दिव्यांग 85 फीसदी, ईडब्ल्यूएस 90 फीसदी पर दाखिला होगा।