नई दिल्ली। बाल शोषण को लेकर केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों में यह धारणा है कि बाल शोषण केवल गरीब परिवारों तक ही सीमित है, लेकिन असल में यह समृद्ध परिवारों में भी उतना ही नजर आता है। बाल अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बाल संरक्षण के पहलुओं पर जोर दिया। उन्होंने मौजूद सहभागियों से आग्रह किया कि वे समृद्ध परिवारों, चाइल्ड केयर संगठनों और शक्तिशाली संगठनों में होने वाले बाल शोषण पर भी गौर करें।