नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्य अमेरिका के छोटे देश अल साल्वाडोर में अब दुनिया की पहली बिटक्वाइन शहर बनाने की तैयारी कर ली है। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने अपने देश की अर्थव्यवस्था में निवेश को बढ़ाने के लिए क्रिप्टो करेंसी पर बड़ा दांव लगाने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति बुकेले ने कहा है कि यह शहर ला यूनियन के ईस्टर्न रीजन में बनाया जाएगा और इसे ज्वालामुखी के जरिए जियोथर्मल पॉवर दिया जाएगा। इसके अलावा इस पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) के अलावा अन्य कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा। बुकेले ने अपने संबोधन में निवशेकों के लिए कहा कि यहां निवेश करिए और भरपूर रिटर्न हासिल करिए। इस श्हर को बिटक्वाइन पर आधारित बॉन्ड के जरिए फंड किया जाएगा।