नई दिल्ली। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने विभिन्न राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से संबंधित सभी लंबित मामलों का समाधान तेजी से निकाला जाए और मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। यहां आयोजित मुख्य चुनाव अधिकारियों के एक दिनी कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिया। इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। देश के दो अन्य चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे ने भी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूचियों, मतदान केंद्रों, विशेष पुनरीक्षण, आईटी के इस्तेमाल, शिकायतों के समयबद्ध निपटान, ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण, मीडिया और संचार तथा मतदाताओं तक पहुंच जैसे विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को ज्यादा प्रभावी और लोगों के लिए उपलब्ध होना पड़ेगा क्योंकि राज्यों में वही चुनाव आयोग के प्रतिनिधि होते हैं। चुनाव अधिकारियों को मतदाता सूचियों की पवित्रता और सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी न्यूनतम सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित कराने पर ध्यान देना चाहिए। खासकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर सभी लंबित शिकायतों को जल्द निपटाया जाए। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दल समय-समय पर मतदाता सूची को लेकर अपनी शिकायतें देते हैं, इन्हें निपटाने के लिए जरूरी है कि मुख्य चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों से नियमित अंतराल पर वार्ता करें। इसके अलावा चुनाव से संबंधित हर नई गतिविधि की जानकारी मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचनी चाहिए।