44W की चार्जिंग के साथ Vivo Y76 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
नई दिल्ली। वीवो ने मलेशिया में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y76 5G को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही Vivo Y76 5G के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। Vivo Y76 5G में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Vivo V23e 5G भी आज थाईलैंड में लॉन्च हो रहा है। Vivo Y76 5G की कीमत:- Vivo Y76 5G की कीमत 1,299 मलेशियाई रिंग्गित यानी करीब 23,000 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन को कॉस्मिक ऑरोरा और मिडनाइट स्पेस कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivo Y76 5G की स्पेसिफिकेशन:- Vivo Y76 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 12 है। इसके अलावा 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। Vivo Y76 5G का कैमरा:-
वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y76 5G की बैटरी:- Vivo Y76 5G में 4100mAh की बैटरी है, जिसके साथ 44W की फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, USB टाईपी-सी पोर्ट, GPS, FM रेडियो और फिंगरप्रिंट सेंसर है।