मध्य प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र की जारी हुई अधिसूचना
मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीत सत्र 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। पांच दिन के इस सत्र में सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक और फिर अपराह्न 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक बैठकें होंगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र के दौरान गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों के लिए 24 दिसंबर के अंतिम ढाई घंटे का समय तय किया गया है। मंगलवार को विधानसभा परिसर में संसदीय विद्यापीठ हेतु आवंटित स्थान पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की। बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।